patna news: बिक्रम. थाना क्षेत्र के मंझौली सिघाड़ा मार्ग पर गुरला स्थान के समीप सोमवार की देर रात अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया.
By VIPIN PRAKASH YADAV | June 10, 2025 7:43 PM
बिक्रम. थाना क्षेत्र के मंझौली सिघाड़ा मार्ग पर गुरला स्थान के समीप सोमवार की देर रात अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार को अहले सुबह महिलाएं टहलने के लिए निकली थी. दोनों युवकों का शव सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा था. वहीं पास में एक बाइक भी गड्ढे में गिरी थी. दो युवकों का शव पड़े होने की सूचना पर घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने उसकी सूचना 112 पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार के साथ पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा. मृतक के पास से पुलिस को मोबाइल मिला जिसकी सहायता से उनकी पहचान की गयी. युवकों की पहचान बाघाकोल फरीदपुर गांव के रामनाथ यादव के पुत्र सोनू कुमार (30 वर्ष) व रामनरेश राय के पुत्र रौशन कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई.
पुलिस घटना की सूचना परिवारवालों को देने के बाद शव को बिक्रम थाना में लेकर पहुंची. शव के पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बिक्रम शहीद चौक को जाम कर दिया. वहीं थाना के सामने उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस वालों के खिलाफ आक्रोश जताया. ग्रामीणों द्वारा एसएसपी के आने की मांग की जा रही थी. हालांकि एसपी के आने के कुछ देर पहले ही घंटा भर के बाद सड़क जाम छुड़ा दिया गया. बिक्रम थाना में शव के पहुंचते ही दोनों मृतकों के परिवार वाले बिलखते हुए देखे गये. सीनियर एसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी, डीएसपी पालीगंज-2 सहित नौबतपुर, बिक्रम, रानीतालाब, दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तकनीकी जांच की है. पुलिस को घटनास्थल से लगभग 11 खोखे मिलने की बात कही गयी है. बताया जाता है कि दोनों को छह-छह गोली लगी हैं. पटना एफएसएल की टीम सारे सबूत इकट्ठा करने में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.