सीतामढ़ी के दो युवकों का पटना में अपहरण कर चार घंटे होटल में बनाया बंधक, पांच गिरफ्तार

लेन-लेन के विवाद में बदमाशों ने पटना में सीतामढ़ी के दो युवकों का अपहरण कर होटल में बंधक बना कर रखा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों अपहृतों को मुक्त करा लिया और पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

By SANJAY KUMAR SING | April 27, 2025 7:20 PM
feature

संवाददाता, पटना: लेन-लेन के विवाद में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से सीतामढ़ी के सोनवर्षा के रहने वाले मो. अरशद अंसारी व उसके दोस्त साहफद का पांच लोगों ने अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता मारपीट कर दोनों युवकों को अजंता कॉलोनी स्थित जलसा होटल ले गये, जहां चार घंटे तक उन्हें बंधक बना कर रखा गया. इसके बाद बदमाशों ने अपह्रत के परिवार को फोन कर अपराधियों ने 80 हजार रुपये की फिरौती भी मांगी. घटना की जानकारी मिलते मो. अरशद अंसारी के परिजनों ने पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने एक घंटे के अंदर होटल में छापेमारी कर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में वैशाली के लालगंज के अंजर अंसारी, मुकर्रम रजा, विक्की आनंद व रौशन कुमार और सराय का आदित्य राज शामिल है. मौके से पुलिस ने एक केटीएम बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं.

लड़की से फोन करवा मो. अरशद व साहफहद को बुलाया

डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि अपहरणकर्ता अंजर अंसारी व मुकर्रम रजा ने लड़की से फोन करवा कर मो. अरशद अंसारी व साहफद को जूडियो मॉल के पास बुलाया. दोनों युवक जैसे ही वहां पहुंचे अंजर और मुकर्रम ने मो. अरशद अंसारी व साहफद के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करते हुए दोनों को केटीएम बाइक से थाना क्षेत्र स्थित होटल जलसा ले गये. वहां पहले से मौजूद आदित्य, विक्की और रौशन ने चार घंटे तक बंधक बनाया. इसके बाद परिजनों को फोन कर 80 हजार रुपये की फिरौती की मांग करने लगे.

बाइक के 25 हजार रुपये बकाया को लेकर किया अपहरण

दरअसल आठ माह पहले अंजर अंसारी ने मो. अरशद के दोस्त सोहेल को बाइक बेची थी. बाइक के 25 हजार रुपये बकाया थे. इसी बकाये को लेकर अंजर लगातार दबाव बना रहा था. जब पैसा नहीं दिया गया, तो अंजर ने किडनैपिंग की साजिश रची और लड़की से बात कर मो. अरशद व उसके दोस्त को बुलाकर अपहरण कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version