पटना. मानदेय बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर गये आवास सहायकों को ग्रामीण विकास विभाग ने 48 घंटे में काम पर लौटने का निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि अगर 48 घंटे में वे काम पर नहीं लौटते हैं तो उनको सेवा से बर्खास्त किया जायेगा. इस संबंध में विभाग की ओर से राज्य के सभी डीएम और डीडीसी को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि आवास सहायकों को पहले शोकॉज करना है. उनका जवाब जानना है. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उनका निबंधन रद्द कर देना है.
संबंधित खबर
और खबरें