पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर ललितेश्वर प्रसाद वर्मा का निधन

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर और स्पोर्ट्स प्रमोटर ललितेश्वर प्रसाद वर्मा का रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे.

By DHARMNATH PRASAD | June 16, 2025 12:43 AM
an image

पटना. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर और स्पोर्ट्स प्रमोटर ललितेश्वर प्रसाद वर्मा का रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में अंपायरिंग की भूमिका निभायी थी. पटना में खेले गये विश्व कप क्रिकेट मैच में पिच क्यूरेटर की भूमिका भी निभाई थी. वह लंबे समय तक पटना एथलेटिक्स एसोसिएशन और पटना जिला क्रिकेट संघ से जुड़े रहे. वह अपने समय के एक बेहतरीन क्रिकेटर भी थे. उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. एलजी वर्मा के निधन पर अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर बद्री प्रसाद यादव, क्रिकेट कोच प्रेम बल्लभ सहाय, एनआइएएस कोच प्रेमचंद्र झा, पूर्व क्रिकेटर विजय नारायण चुन्नू, राजेश कुमार, अजय कुमार, डॉ अमरनाथ, दूरदर्शन बिहार के कार्यक्रम अधिशासी अनिल मिश्रा और ललित कुमार ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया.

पटना जिला क्रिकेट संघ उनके नाम पर पुरस्कार देगा

वहीं, पटना जिला क्रिकेट संघ सचिव राजेश कुमार और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ ने अपना गार्जियन को खो दिया. रहबर आबदीन ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा उनकी याद को ताजा रखने के लिए हर वर्ष पटना जिला के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार उनके नाम पर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version