एक इंच जमीन के लिए चाचा की गोली मार कर हत्या

patna news: अथमलगोला. थाना क्षेत्र के चंदा गांव में जमीन विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की गोली मार कर हत्या कर दी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 5, 2025 9:04 PM
feature

अथमलगोला. थाना क्षेत्र के चंदा गांव में जमीन विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जितेंद्र यादव के रूप में कई गयी है. आनन-फानन में अथमलगोला थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. मृतक के छोटे पुत्र ने बताया कि मामूली जमीन का विवाद था और जब मृतक जितेंद्र यादव घर बना रहे थे तब उनके चचेरे भाई और चाचा घर बनाने से रोकते थे. वे कहते थे कि घर बनाने नहीं देंगे. वहीं एक अन्य स्थानीय पड़ोसी संजय यादव ने बताया कि मात्र एक इंच जमीन का विवाद था इसको लेकर भतीजे ने उसको गोली मार दी. इस पूरे मामले में छानबीन करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जितेंद्र नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी. उन्हें घायल अवस्था में पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने शव को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया जहां अथमलगोला की पुलिस मौके पर मौजूद है. इस संबंध में फर्द बयान लेकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान जारी है. इसमें जो अन्य संलिप्त व्यक्ति होंगे उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है की योजना बना कर गोली मारी गयी है. आगे अनुसंधान करके उचित कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version