मैं सत्ता का भूखा नहीं… लेकिन मुझे प्रधानमंत्री से कोई अलग नहीं कर सकता, चिराग का विपक्ष को संकेत

Chirag Paswan: मंगलवार को दिल्ली में पत्रकारों से संवाद के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (R) LJPR के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने PM नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर स्पष्ट जवाब दिया. उन्होंने कहा की जो लोग मेरे प्रधानमंत्री से मेरे संबंधों को लेकर चिंतित हैं उनके लिए मैं स्पष्ट कर दूं कि हमारा संबंध अटूट है.

By Anshuman Parashar | October 2, 2024 4:39 PM
an image

Chirag Paswan: मंगलवार को दिल्ली में पत्रकारों से संवाद के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (R) LJPR के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने PM नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर स्पष्ट जवाब दिया. उन्होंने कहा की जो लोग मेरे प्रधानमंत्री से मेरे संबंधों को लेकर चिंतित हैं उनके लिए मैं स्पष्ट कर दूं कि हमारा संबंध अटूट है. भले ही मैंने इसे कई बार अपने कार्यों के माध्यम से स्पष्ट किया हो फिर भी मैं इसे शब्दों में दोहराना चाहता हूं कि कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता.

PM नरेंद्र मोदी के साथ अपने मजबूत संबंधों की पुष्टि करते हुए चिराग ने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता न केवल राजनीतिक है बल्कि वैचारिक रूप से भी गहरी है. उन्होंने कहा लोग मेरे और प्रधानमंत्री के रिश्ते पर सवाल उठाते रहे हैं लेकिन मैं एक बार फिर कहता हूं कि यह रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा.

चिराग पासवान ने सत्ता के बारे में क्या कहा

चिराग पासवान ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह सत्ता की लालसा में गलत निर्णयों का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा मैंने पहले भी कहा है और आज फिर से कह रहा हूं कि मेरे पिता की तरह मैं भी कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा हूं. मेरा उद्देश्य सत्ता में बने रहना नहीं बल्कि सही नीतियों का समर्थन करना है. मैं किसी भी तरह के अनुचित फैसले का समर्थन नहीं करूंगा चाहे वह मुझे सत्ता में रखे या नहीं.

प्रधानमंत्री मोदी के विचारों का समर्थन करता रहूंगा

उन्होंने अपने भविष्य के राजनीतिक कदमों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के विचारों का समर्थन करता रहूंगा और उनके नेतृत्व को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा. मेरी प्राथमिकता देश और उसके हित में काम करना है न कि सत्ता की राजनीति में उलझना.

ये भी पढ़े: VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ नारे के साथ शुरू की बिहार की यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी के संबंधों को लेकर चल रही चर्चा

चिराग पासवान के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में उनके और प्रधानमंत्री मोदी के संबंधों को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग सकता है. उनका यह बयान न केवल उनके विरोधियों के लिए बल्कि उनके समर्थकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version