Patna News: सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Patna News: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी मिरचाई टोला में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शुरुआती जांच में युवक की पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास जारी हैं. मामले की गहन जांच हो रही है.

By Anshuman Parashar | March 17, 2025 1:24 PM
an image

Patna News: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी मिरचाई टोला में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. ASP अतुलेश झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पीट-पीटकर हत्या का लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है.

FSL और श्वान दस्ता जांच में जुटा

मौके पर पहुंचे ASP अतुलेश झा ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. हत्या कैसे और किन कारणों से हुई, इसका पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है.

चोरी के संदेह में हत्या की आशंका

स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि मृतक युवक चोरी की नीयत से इलाके में घुसा था, जिसके बाद भीड़ ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है. अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रहे हैं.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं? 

इलाके में दहशत, पुलिस कर रही छानबीन

हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और CCTV फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version