पटना सिटी. गंगा में उतराती लगभग वर्ष की अज्ञात युवती की लाश चौक थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम मिरचाई घाट से बरामद की है. गंगा तट पर पानी में लाश देखते ही नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देखा कि जेपी गंगा पाथवे की पाया संख्या 192 के पास लगभग 21 वर्षीया अज्ञात युवती की लाश गंगा में उतरा रही थी. पुलिस ने गोताखोर के सहयोग से लाश को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. युवती के शरीर पर नीला रंग का छींटदार समीज व जिंस का पैंट है. युवती के दोनों हाथ में मिट्टी लगी है. मौके पर पहुंचे चौक थाना के दारोगा सत्येन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि गंगा में लगभग 21 वर्षीया अज्ञात युवती की लाश मिली है. प्रारंभिक जांच पड़ताल से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि डूबकर मौत हुई होगी. पुलिस का मानना है कि किसी दूसरी जगह गंगा स्नान के दौरान युवती डूबी होगी और यहां आ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें