संवाददाता, पटना रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स हैंडल पर रविवार को लिखा है कि अब सरकार और जदयू दोनों का (साथ-साथ) संचालन नीतीश कुमार के लिए भी उचित नहीं है. सरकार चलाने का उनका लंबा अनुभव है जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे, यह फिलहाल राज्य हित में अतिआवश्यक है. पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर समय रहते ठोस फैसला ले लें. इस संबंध में उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं व नेताओं की राय में अब आ चुका है. यही उनके दल के हित में है. इसमें विलंब दल के लिए अपूर्णीय नुकसान का कारण बन सकता है. शायद ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कभी हो भी नहीं पाये. निशांत काे जन्मदिन की बधाई दी : उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स हैंडल पर इससे पहले लिखा है कि मीडिया व सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि रविवार को बड़े भाई आदरणीय नीतीश कुमार के सुपुत्र निशांत का जन्मदिन है. खुशी के इस अवसर पर जेडीयू की नयी उम्मीद निशांत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर उसे हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रखें. इस अवसर पर आदरणीय नीतीश कुमार से अति विनम्र आग्रह है कि समय और परिस्थिति की नजाकत को समझें और इस सच को स्वीकार करने की कृपा करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने नोट में लिखा है कि मैं जो कुछ कह रहा हूं, जदयू के नेता शायद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कह नहीं पाएंगे और कुछ लोग कह भी सकते हों, तो वैसे लोग वहां तक पहुंच ही नहीं पाते होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें