Bihar By Election: लालू परिवार पर उपेन्द्र कुशवाहा का तीखा प्रहार, उपचुनाव में NDA की जीत का किया दावा

Bihar By Election: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने परिवारवाद के सवाल पर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का क्या योगदान है, पिता लालू यादव के विरासत के आधार पर है. जिसे अपना कुछ नहीं हो वह राजनीति में दावा कर रहे हैं और दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं.

By Anshuman Parashar | November 2, 2024 5:50 PM
an image

Bihar By Election: बिहार के गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं जहां NDA और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट पर NDA की ओर से मनोरमा देवी मैदान में हैं जबकि महागठबंधन ने भी अपने प्रत्याशी के प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने परिवारवाद के सवाल पर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का क्या योगदान है, पिता लालू यादव के विरासत के आधार पर है. जिसे अपना कुछ नहीं हो वह राजनीति में दावा कर रहे हैं और दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा ने NDA की जीत का किया दावा

NDA के समर्थन में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बेलागंज की जनता NDA के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है और इस बार जीत का अंतर पिछली बारों से अधिक होगा. वहीं महागठबंधन के समर्थक भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और सामाजिक न्याय, रोजगार एवं क्षेत्रीय विकास को मुख्य मुद्दा बना रहे हैं.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित मतदाताओं का रुझान NDA की ओर है. दूसरी ओर महागठबंधन के नेता जनता को मौजूदा सरकार की खामियों के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य केंद्र(PHC) में डॉक्टर नहीं, गार्ड ने मरीज को लगाया इंजेक्शन, वीडियो हुआ वायरल

उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

उपचुनाव का परिणाम यह तय करेगा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में जनता का विश्वास किस ओर है. उपेन्द्र कुशवाहा ने परिवारवाद के सवाल पर कहा कि जिसे अपना कुछ नहीं हो वह राजनीति में दावा कर रहे हैं और दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के परिवार में सभी लोग शिक्षित और पढ़े लिखे हैं. साथ ही उन्होंने क्रीमीलेयर पर कहा कि समाज की सच्चाई के आधार पर कानून बना है. साथ ही उन्होंने कहा 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में NDA घटक दलों के सभी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version