संवाददाता, पटना त्रुटिपूर्ण कागजात वाले प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी 16 मार्च तक अपने प्रमाणपत्र फिर से अपलोड करेंगे. बीपीएससी ने मंगलवार को वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में कहा है कि विज्ञापन सं-25 / 2024 (प्रधान शिक्षक) व विज्ञापन सं-26 / 2024 (प्रधानाध्यापक) के पद पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में अनुशंसित अभ्यर्थियों में से कुछ अभ्यर्थियों द्वारा आयोग के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर अपना वांछित प्रमाणपत्र या कागजात गलत अपलोड कर देने के कारण काउंसेलिंग में कठिनाई होने की सूचना शिक्षा विभाग ने आयोग को दी है. पत्र के माध्यम से सात मार्च को संबंधित अभ्यर्थियों की सूची भी उपलब्ध करायी है. वैसे सभी अभ्यर्थी, जिनके द्वारा अपना वांछित प्रमाणपत्र या कागजात त्रुटिपूर्ण अपलोड किया गया है, उक्त प्रमाणपत्र या कागजात को 12 मार्च से 16 मार्च तक पुनः आयोग के पोर्टल पर अपलोड करेंगे. अभ्यर्थी अपने डैशबोर्ड पर लॉगइन करने के बाद अपलोड की गयी प्रति, जिस पर आयोग का वाटरमार्क अंकित है, को डाउनलोड करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें