मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड के कादिरगंज थाना स्थित नेतौल पंचायत के खादिरपुर गांव में नाले के पानी को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर सोमवार को दोनों पक्ष कादिरगंज थाना के बाहर हंगामा किया. गौरतलब है कि नेतौल खलीलाबाद निवासी सवाहउद्दीन इस मामले को जिला लोक शिकायत निवारण में प्रथम अपील की थी. आरोप लगाया था कि जनकपुर में नाला निर्माण पइन व पीएचडी सड़क को पार करते हुए मजार की बाउंड्री वॉल से स्टे कब्रिस्तान होकर पार किया जा रहा है. जिसके कारण कब्रिस्तान, कर्बला, मखदूमा की जमीन पर नाला निर्माण होने से नाले का पानी कब्रिस्तान में जा रहा है. इस पर अपार समाहर्ता ने सुनवाई के बाद कब्रिस्तान पर गिरने वाले पानी को रोकने का निर्देश दिया. इधर बताया जा रहा है कि आदेश के बाद कब्रिस्तान के सटे नाला निर्माण हो रहा था. सोमवार को एक अलग ही मामला आ गया. जहां खादिरपुर व जनकपुर के ग्रामीण निर्माणारत नाला रैयती जमीन में करने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया. सूचना के बाद सीओ वहां पहुंचीं और कहा कि पूरी जमीन की एक बार फिर से नापी करायी जायेगी और उसके बाद ही नाला का निर्माण कराया जायेगा. इधर बिधान पार्षद गुलाम गौस ने भी डीएम से बात कर सरकारी नाला निर्माण कराके उसमें गिराने की मांग पूर्व में ही कर चुके है.
संबंधित खबर
और खबरें