Photos: UPSC टॉपर शुभम कुमार की शादी की तस्वीरें, दुल्हन बनी BPSC टॉपर रही प्रियांगी

Photos: UPSC टॉपर शुभम कुमार ने BPSC टॉपर रही प्रियांगी मेहता से शादी रचा ली है. दोनों की तस्वीरें सामने आयी है. शुभम कुमार दूल्हा बने हैं. प्रियांगी मेहता ने बाद में UPSC की परीक्षा में भी बाजी मारी थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 2, 2025 8:57 AM
feature

बिहार के कटिहार के रहने वाले IAS अफसर शुभम कुमार ने शादी रचा ली है. शुभम कुमार UPSC में 2021 बैच के टॉपर रहे हैं. वो बिहार कैडर के ही IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में भागलपुर के नगर आयुक्त पद पर हैं. उनकी शादी 68वीं BPSC टॉपर रही प्रियांगी मेहता के साथ हुई है जो बाद में UPSC की परीक्षा में भी बाजी मार चुकी हैं और IRS हैं.

शुभम और प्रियांगी ने रचायी शादी

पटना में यह शादी 1 जून को हुई. शुभम कुमार और उनकी दुल्हन प्रियांगी मेहता की शादी की तस्वीरें भी सामने आयी हैं. शुभम और प्रियांगी की शादी बेहद सुर्खियों में है. इसकी वजह दोनों की प्रतिभा भी है. लंबे अरसे बाद बिहार को शुभम के रूप में यूपीएससी टॉपर मिला था. बाद में उनका कैडर भी बिहार ही रहा.

ALSO READ: UPSC टॉपर शुभम कुमार की पत्नी कौन है? बिहार के IAS ने टॉपर से ही रचायी है शादी

दो टॉपरों की शादी

IAS शुभम कुमार बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं. जबकि उनकी दुल्हनिया प्रियांगी मेहता का पटना सिटी के संदलपुर में देवी स्थान के पास घर है. शुभम ने IIT से अपनी पढ़ाई की है जबकि प्रियांगी मेहता ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से स्नातक की डिग्री हासिल की है. शुभम UPSC में पहला रैंक लेकर आए तो प्रियांगी मेहता ने 68वीं BPSC परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

प्रियांगी मेहता ने UPSC में भी मारी बाजी

शुभम कुमार की पत्नी प्रियांगी मेहता ने BPSC टॉप किया और बाद में UPSC में भी सफलता हासिल की. UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में उन्हें 261वां रैंक मिला था. वहीं शुभम कुमार ने UPSC में टॉप किया और बिहार में अभी भी वो सुर्खियों में बने रहते हैं.

भागलपुर में नगर आयुक्त बने हैं शुभम कुमार

शुभम कुमार बाढ़ में एसडीओ के पद पर रहे. हाल में ही उनका तबादला भागलपुर जिले में हुआ जहां उन्होंने नगर आयुक्त के पद पर अपना योगदान दिया. कार्यभार संभालने के बाद ही वो लंबी छुट्टी पर गए हैं. 1 जून को उन्होंने पटना निवासी प्रियांगी मेहता से शादी रचायी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version