Video: ‘साबित हुआ एक बिहारी सौ पर भारी’, वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक पर राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन को सुनिए
Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने आइपीएल में तूफानी शतक जड़ा तो स्टेडियम में बैठे टीम के चेयरमैन भी बिहार-बिहार करने लगे. उन्होंने बिहार और वैभव की जमकर तारीफ की. वीडियो देखिए....
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 29, 2025 7:06 AM
Vaibhav Suryavanshi :वैभव सूर्यवंशी… उम्र 14 साल… उपलब्धि- IPL में तूफानी शतक जड़ने वाला सबसे कम उम्र का बल्लेबाज. समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सोमवार को गुजरात से हुए मुकाबले में अपना रौद्र रूप दिखाया और 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली. तीसरे ही मैच में यह युवा बल्लेबाज क्रिस गेल के पीछे रिकॉर्ड में जा खड़ा हुआ. वैभव के खेल पर पूरा बिहार झूम रहा है. राजस्थान रॉयल्स टीम के चेयरमैन ने भी बिहार की प्रशंसा जमकर की.
छक्के लगाते रहे वैभव, झूमता रहा स्टेडियम
राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन रंजीत बरठाकुर भी इस मैच का आनंद ले रहे थे. उनके साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी और राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना भी स्टेडियम में मौजूद थे. वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से कहर बरपा रहे थे. भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज रहे इशांत शर्मा और मो. सिराज की गेंदों पर भी ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे थे तो पूरा स्टेडियम इस 14 साल के खिलाड़ी की प्रतिभा को देखकर झूम रहा था.
राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन ने बिहार के टैलेंट की तारीफ की
एक वीडियो सामने आया है. जिसमें राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन रंजीत बारठाकुर ने वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की. इस क्रम में बिहार के प्रतिभा का भी खूब गुन गाया. उन्होंने वैभव को तराशने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के छोटी उम्र का लड़का क्या कमाल कर रहा है. आइपीएल का रिकॉर्ड इस उम्र में तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी लोगों को बधाई. हमलोग हमेसा सपोर्ट करेंगे.
वाइस प्रेसिडेंट बोले- साबित हो गया एक बिहार सौ पर भारी
राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने इस दौरान कहा कि आज साबित हो गया कि एक बिहारी सौ पर भारी होता है. वैभव ने पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. वो ऐसा ही खेलता रहे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.