Bihar News: वैशाली में 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, खुद पीने के लिए छापेमारी में जब्त शराब की करते थे चोरी

बिहार के वैशाली में पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जब्त किए गए शराब को ये पुलिसकर्मी चुरा लेते थे. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में महिला जवान भी शामिल है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 18, 2024 2:33 PM
an image

Bihar News: वैशाली पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है और एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम के 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में जब्त शराब से चोरी करके कुछ शराब की बोतलों को ये पुलिसकर्मी अपने पास रख लेते थे. इन शराबों को खुद पीने और बेचने का काम ये पुलिसकर्मी करते थे. जिसकी सूचना पर एंटी लीकर टास्क फोर्स पर एक्शन लिया गया और सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी जहां से शराब बरामद किया गया है.

छापेमारी में जब्त शराब की करते थे चोरी

सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है. बताया गया कि गुप्त सूचना मिली कि महुआ थाना अंतर्गत एंटी लीकर टास्क फोर्स-3 (ALTF-03) की टीम के द्वारा छापेमारी में बरामद शराब की खेप में कुछ शराब को ये लोग अपने पास चोरी-छिपे रख लेते थे. इस शराब को ये लोग या तो खुद पीने के लिए रखते थे या फिर इसे बेच देते थे. जब इसकी सूचना मिली तो सत्यापन कराया गया.

ALSO READ: Sonpur Mela: बिहार के सोनपुर मेले में कब से शुरू होगा थियेटर? जानिए अबतक क्यों नहीं किया जा सका चालू…

छापेमारी में शराब भी हुए बरामद

सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए एसपी वैशाली ने डीएसपी महुआ और महुआ थाना पुलिस टीम के द्वारा ALTF-03 की उस जगह पर छापेमारी की गयी जहां ये पुलिसकर्मी रहते थे. यहां से 32.50 लीटर देशी शराब और पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की खेप का एक बोतल (मात्रा-500 ML) भी बरामद किया गया. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर महुआ थाना में कांड दर्ज किया गया और ALTF-03 की टीम पर कार्रवाई की गयी. इस टीम के 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.

इन सात पुलिसकर्मियों की हुई गिरफ्तारी…

जब्त किए गए शराब के खेप से शराब चोरी करने के मामले में संलिप्त पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में स०अ०नि० निसार अहमद, PTC-168 मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी,गृहरक्षक महेश राय, गृहरक्षक रामप्रवेश सिंह, चालक मंतोष कुमार, गृहरक्षक रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

(हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version