Vande Bharat: पटना-लखनऊ रूट पर वंदे भारत की जबरदस्त डिमांड, 7 जुलाई तक बुकिंग फुल!

Vande Bharat: पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में जबरदस्त भीड़ चल रही है. लोग सीट पाने को परेशान हैं. सात जुलाई तक की टिकटें फुल बतायी जा रही हैं. यात्रियों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 28, 2025 9:26 AM
an image

Vande Bharat: दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन के रास्ते पटना से लखनऊ (गोमती नगर) जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई है. हालत यह है कि इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए अब सात जुलाई के बाद की ही टिकट मिल पा रही है. कई वंदे भारत ट्रेनों में जहां सीटें खाली रह जाती हैं, वहीं इस ट्रेन की सभी सीटें जून महीने के लिए पूरी तरह फुल हैं और जुलाई के पहले हफ्ते तक वेटिंग लिस्ट में हैं. एडवांस बुकिंग के कारण तत्काल या आखिरी समय पर यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अभी भी आठ कोच से ही चल रही ट्रेन

पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने पहले ही इस ट्रेन को आठ के बजाय 16 कोच के रैक में बदलने का फैसला किया था. लेकिन, रेल सूत्रों की मानें तो अभी तक इस रूट पर आठ कोच वाली ही वंदे भारत चल रही है. दानापुर रेल मंडल की अन्य वंदे भारत ट्रेनों को पहले ही 16 कोच में तब्दील कर दिया गया है, जिससे उनकी यात्री क्षमता बढ़ी है. 

पटना-गोरखपुर रूट पर यात्री कम

पटना से हाल ही में गोरखपुर के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या उम्मीद से कम है और वह ट्रेन हाउसफुल नहीं चल पा रही है. इसके उलट, पटना से गोमती नगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें एडवांस में ही बिक रही हैं, जिससे इसकी सफलता साफ झलकती है.

ALSO READ: Bihar News: अब बिहार में भी कर सकेंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन, इस जिले में बन रहा भव्य मंदिर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version