Vande Bharat Express: बिहार में शुरू होने वाली है पहली स्लीपर वंदे भारत, जानें लोकल पैसेंजरों को क्या मिलेगा लाभ

Vande Bharat Express रेलवे की आमदनी बढ़ने में वंदे भारत जैसी लग्जरी ट्रेनों का काफी योगदान है. इसे उच्च वर्ग में काफी पसंद किया जा रहा हैं. क्योंकि इसमें मिलने वाली सुविधाओं और आरामदेह होने के कारण लोग इसमें सफर कर रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | February 4, 2025 12:29 PM
an image

Vande Bharat Express बिहार में अब लोकल पैसेंजरों को भी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. यह बिहार के यात्रियों के लिए पहली पैसेंजर वंदे भारत ट्रेन होगी. इसमें सफर करने वाले याक्षियों को गर्मी और ठंड से राहत मिलेगी.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में अभी 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो कि बिहार के 15 जिलों से होकर गुजरती हैं.

90 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट

रेल मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन से कम दूरी वाले शहरों में आने जाने के लिए यात्रियों को भी सीधे सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही 300 से 500 किमी प्रतिदिन सफर करने वाले यात्री को भी लाभ मिलेगा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने बिहार में द्वारा लगभग 90 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर रही है. बिहार में अब चेयर कार कोच के बाद स्लीपर कोच वाली वंदे भारत का परिचालन भी किया जाएगा. इसमें 6 एसी कोच और 10 जनरल कोच भी होंगे. यह ट्रेन 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.बिहार में सांस्कृतिक पर्यटन और औद्योगिक सुविधाएं बढ़ी हैं.

बिहार में चलेगी नमो ट्रेन

बिहार में वंदे भारत की सफलता के बाद अब नमो ट्रेन की सुविधा भी राज्य के लोगों को मिलेगी. अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बजट 2025-26 में भारतीय रेल के विकास के लिए रिकॉर्ड 252200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जो कि पिछली यूपीए सरकार के समय से 9 गुना अधिक है.

मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर बिहार में हो रहा काम

रेल मंत्री ने यूपीए सरकार के कार्यकाल की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वर्ष 2009 से 2014 तक प्रति वर्ष बिहार में औसतन 1132 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. जबकि एनडीए सरकार की ओर से 2014 से अब तक बिहार में 1832 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है, यह मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है. वहीं 1783 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर कवच सिस्टम लगाने का काम भी चल रहा है.

ये भी पढ़ें.. Indian Railway: वंदे भारत एक्सप्रेस ने भर दी सरकार की तिजोरी, एग्जिक्यूटिव क्लास में भी बढ़े यात्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version