90 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट
रेल मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन से कम दूरी वाले शहरों में आने जाने के लिए यात्रियों को भी सीधे सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही 300 से 500 किमी प्रतिदिन सफर करने वाले यात्री को भी लाभ मिलेगा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने बिहार में द्वारा लगभग 90 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर रही है. बिहार में अब चेयर कार कोच के बाद स्लीपर कोच वाली वंदे भारत का परिचालन भी किया जाएगा. इसमें 6 एसी कोच और 10 जनरल कोच भी होंगे. यह ट्रेन 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.बिहार में सांस्कृतिक पर्यटन और औद्योगिक सुविधाएं बढ़ी हैं.
बिहार में चलेगी नमो ट्रेन
बिहार में वंदे भारत की सफलता के बाद अब नमो ट्रेन की सुविधा भी राज्य के लोगों को मिलेगी. अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बजट 2025-26 में भारतीय रेल के विकास के लिए रिकॉर्ड 252200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. जो कि पिछली यूपीए सरकार के समय से 9 गुना अधिक है.
मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर बिहार में हो रहा काम
रेल मंत्री ने यूपीए सरकार के कार्यकाल की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वर्ष 2009 से 2014 तक प्रति वर्ष बिहार में औसतन 1132 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. जबकि एनडीए सरकार की ओर से 2014 से अब तक बिहार में 1832 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है, यह मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है. वहीं 1783 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर कवच सिस्टम लगाने का काम भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें.. Indian Railway: वंदे भारत एक्सप्रेस ने भर दी सरकार की तिजोरी, एग्जिक्यूटिव क्लास में भी बढ़े यात्री