टाटानगर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बिहार में पथराव, कोच का शीशा टूटा…

Vande Bharat Express: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया है. गया-गोमो रेल सेक्शन के सरमाटांड़ और यदुडीह स्टेशनों के बीच पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी की है. जिससे एक कोच का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया.

By Abhinandan Pandey | October 4, 2024 9:01 AM
feature

Vande Bharat Express: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया है. गया-गोमो रेल सेक्शन के सरमाटांड़ और यदुडीह स्टेशनों के बीच पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी की है. जानकारी के मुताबिक पत्थर फेंके जाने की घटना के कारण ट्रेन के एक कोच का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में किसी यात्री की चोट लगने की सूचना नहीं है. यह घटना गुरुवार देर शाम की बतायी जा रही है. इस घटना को लेकर हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.

सरमाटांड और यदुडीह स्टेशनों के बीच हुई पत्थरबाजी

बता दें कि 20894 डाउन पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस गया से खुली. उसके बाद शाम में 5.15 बजे सरमाटांड और यदुडीह स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी. इसी दौरान रेल किलोमीटर संख्या 368/24 पर सी/2-43, 44 और सी/5-63, 64 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी. जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया.

Also Read: नेपाल में भारी बारिश से बढ़ी बिहार की चिंता, आज 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी…

घटना के बाद आरपीएफ ने बढ़ाई सक्रियता

इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोडरमा आरपीएफ और हजारीबाग रोड आरपीएफ की संयुक्त टीम पत्थरबाज की तलाश कर रही है. कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कोडरमा-गया रेल सेक्शन पर चौकसी बढ़ा दी है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version