पटना से दिल्ली के लिए जल्द चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, 8 घंटे की यात्रा के लिए इतना देना होगा किराया

Vande Bharat Sleeper Train: इंडियन रेलवे पटना-दिल्ली रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर चुका है. यह हाई-स्पीड ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सिर्फ 8 घंटे में सफर पूरा करेगी. इसके अलावा, पटना-हावड़ा और पटना-लखनऊ रूट पर भी 16 बोगी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी.

By Abhinandan Pandey | March 5, 2025 9:40 AM
an image

Vande Bharat Sleeper Train: इंडियन रेलवे तेज और आरामदायक सफर के लिए वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार कर रहा है. अब पटना-दिल्ली रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसे चलाने के लिए जल्द ही रेलवे घोषणा कर सकता है. यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से महज 8 घंटे में यह सफर तय करेगी. जिससे बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा पहले से अधिक सुगम और तेज होगी.

तेज, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस

रेलवे की योजना के तहत, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटना-दिल्ली के बीच चलेगी. इस 16 कोच वाली ट्रेन में कुल 823 बर्थ होंगी और इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के समान हो सकता है. इससे बिहार के यात्रियों को राजधानी जैसी सुविधाएं मिलेंगी लेकिन सफर और भी तेज होगा.

पटना-हावड़ा और पटना-लखनऊ के लिए भी वंदे भारत की सौगात

बिहार से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की यात्रा को तेज और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने पटना से हावड़ा और पटना से लखनऊ के लिए भी 16 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. पटना-लखनऊ रूट पर ट्रेन (संख्या 22345/22346) पहले चरण में शुरू होगी और यह ट्रेन पटना पहुंच चुकी है. इसके लिए रैक में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं.

ट्रायल के बाद होगा संचालन शुरू

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पटना-हावड़ा रूट पर 16 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन दूसरे चरण में किया जाएगा. ट्रेन के पटना पहुंचने के बाद इसका ट्रायल रन किया जाएगा और फिर यात्रियों के लिए सेवा शुरू होगी. दिसंबर 2023 में पटना-हावड़ा और मार्च 2024 में पटना-लखनऊ के बीच 8 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई थी. अब इन ट्रेनों को 16 बोगी वाले नए रैक से बदला जाएगा और पुराने रैक को चेन्नई भेजा जाएगा.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

बिहार, यूपी और बंगाल के यात्रियों को होगा फायदा

नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा. इससे समय की बचत के साथ-साथ सफर अधिक सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा. रेलवे की यह पहल यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version