Vande Bharat Train: पटना- टाटानगर का सफर हुआ आसान, 11 घंटे नहीं अब 7 घंटे में पूरी होगी सफर
Vande Bharat Train पटना टाटा वंदे भारत ट्रेन में पांच जनरल कोच, दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार सहित आठ कोच है. इसमें 530 यात्रियों की बैठने की क्षमता है. ट्रेन के कोच में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ट्रैफिक, आरपीएफ समेत अन्य विभाग के दो-दो अधिकारी तैनात थे.
By RajeshKumar Ojha | September 11, 2024 4:40 PM
Vande Bharat Train टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल मंगलवार को सफल रहा. हालांकि टाटा से चलकर यह ट्रेन अपने तय समय 12.20 बजे के बदले 2:08 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची. कुल आठ कोच के साथ आयी यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर रुकी. सूत्रों की मानें, तो बोकारो और गोमो स्टेशन के बीच ट्रेन की स्पीड मात्र 35 से 40 किमी प्रति घंटे रही. ट्रेन करीब 20 मिनट तक राजबेडा स्टेशन के पास रुकी, जहां तकनीकी मामलों का ट्रायल किया गया. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 03:05 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ से रवाना हुई.
पटना से टाटा नगर के बीच छह स्टेशन पर रुकेगी वंदेभारत
रेलवे की ओर से प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन पटना से टाटा नगर के बीच कुल छह स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन पटना जंक्शन से दोपहर बाद 2:15 बजे चलेगी. गया 3:40 बजे, गोमो 04:58 बजे, बोकारो 6:20 बजे, मुरी 07.08 बजे और टाटा रात 9:05 बजे पहुंचेगी. टाटा नगर से यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे चलेगी. इसके बाद 7.13 बजे मुरी, 8.08 बजे बोकारो, 8.53 बजे गोमो, 10.55 बजे गया और 12.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. हालांकि अभी इस समय सारिणी पर रेलवे बोर्ड से स्वीकृति नहीं मिली है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार गया से पटना के बीच ट्रेन की स्पीड काफी अधिक थी. लेकिन, मुरी व गोमो के बीच स्पीड कम थी. 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन होना है. संभावना है कि 20 सितंबर से यात्रियों के लिए ट्रेन नियमित शुरू कर दी जायेगी. वहीं, सूत्र बताते हैं कि 15 सितंबर से पहले इस ट्रेन का एक बार फिर ट्रायल किया जायेगा. इसका किराया अन्य वंदे भारत की तर्ज पर ही रहेगा.
अभी कोई नौ घंटे 25 मिनट तो कोई 20 घंटे में पहुंचती है टाटा नगर
पटना टाटा वंदे भारत ट्रेन में पांच जनरल कोच, दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार सहित आठ कोच है. इसमें 530 यात्रियों की बैठने की क्षमता है. ट्रेन के कोच में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ट्रैफिक, आरपीएफ समेत अन्य विभाग के दो-दो अधिकारी तैनात थे. कई छोटे स्टेशनों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दरवाजे नहीं खोले गये. इस ट्रेन से यात्री कम समय में ही पटना से टाटा नगर की यात्रा करे सकेंगे. वंदेभारत से पटना से टाटा नगर तक यात्री मात्र 6:50 घंटे में पूरी हो जायेगी. वर्तमान में बिलासपुर एक्सप्रेस 9:25 घंटे और साउथ बिहार एक्सप्रेस 20 घंटे का समय लेती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.