Vande Bharat Train: ट्रैक्शन तार से निकलने लगी चिंगारी, जंक्शन पर दो घंटे रुकी रही वंदे भारत एक्सप्रेस
Vande Bharat Train ट्रेन और ट्रैक्शन तार के बीच का संपर्क बनाने वाले पेंटो रॉड में खराबी हो गई थी. इसी वजह से ट्रैक्शन तार से संपर्क करने वाली रॉड के बीच से चिंगारी निकलने लगी.
By RajeshKumar Ojha | May 4, 2025 9:38 PM
Vande Bharat Train देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन रविवार को दो घंटे तक रोहतास में रुकी रही. ट्रेन के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान ट्रेक्शन तार से चिंगारी निकलने लगी. इसकी सूचना मिलने पर तत्काल ट्रेन को रोका गया.
इसके बाद उसको ठीक किया गया फिर ट्रेन खुली. ट्रेन में आयी खराबी को ठीक करने में करीब दो घंटे का समय लगा. ट्रेन तब तक वहीं खड़ी रही. ट्रैक्शन तार में आई खराबी को दूर करने के बाद ही ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई.
रेलवे सूत्रों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के ऊपर प्रवाहित होने वाले विद्युत तार का ट्रैक्शन तार से ट्रेन का संपर्क टूट गया. कहा जा रहा है कि ट्रेन और ट्रैक्शन तार के बीच का संपर्क बनाने वाले पेंटो रॉड में खराबी हो गई थी. इसी वजह से ट्रैक्शन तार से संपर्क करने वाली रॉड के बीच से चिंगारी निकलने लगी. फिर अचानक आई इस खराबी को दूर करने के लिए ट्रेन को लगभग दो घंटे तक रोका गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.