Vegetable Price: लहसुन की कीमतों में लगी आग, महंगाई की मार से लोग परेशान, जानें भाव
Vegetable Price: बाजार में लहसुन और प्याज का भाव इतना बढ़ गया है कि लोग इसे खरीदने से पहले कई बार सोच रहे हैं.
By Paritosh Shahi | November 16, 2024 11:24 PM
Vegetable Price: महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि गरीबों की थाली से लहसुन और प्याज दूर होता जा रहा है. लहसुन के दाम में अचानक हुई वृद्धि के बाद बाजार में लोग लहसुन की बहुत कम खरीदारी कर रहें हैं. प्याज के दाम में भी अचानक बढ़ोतरी होने की वजह से लोग जरूरत के हिसाब से ही प्याज की खरीदारी करने लगे हैं. बिहार में कार्तिक महीने में बहुत सारे लोग प्याज- लहसुन खाने से परहेज करते हैं. कार्तिक महीना समाप्त होते ही जब लोग लहसुन- प्याज खरीदने बाजार गए तो लहसुन के दाम सुनकर उनके होश उड़ गए.
क्या है लहसुन का भाव
लहसुन के दाम में हुए इजाफा का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि अभी बाजार में यह 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इस वजह से लोग चाह कर भी प्रचुर मात्रा में इसकी खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. ज्यादातर लोग 50 से 100 ग्राम लेकर ही संतोष कर रहे हैं. इसके अलावा प्याज के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है. पटना में प्याज़ अब 70 रूपये प्रति किलो बिक रहा है.
दुकानदार भी परेशान
लहसुन के बढ़ते दाम पर दुकानदारों का कहना है कि दाम इतना बढ़ गया है कि अब इसे दुकान पर भी रखना मुश्किल हो गया है. बहुत कम लोग लहसुन की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं. खराब होने की डर से दुकान पर लहसुन नहीं रख रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि पहली बार लहसुन का दाम 400 रुपये प्रति किलो हुआ है. अचानक इतना दाम बढ़ गया है कि अब खरीदना मुश्किल हो गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.