बिहार में इतने लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ सस्पेंड, पटना में हजारों वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबत

Bihar: बिहार में गाड़ी खरीदने के बाद रजिस्ट्रेशन कराना लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. राज्य में एक लाख से ज्यादा वाहन रजिस्ट्रेशन लंबित हैं. पटना समेत कई जिलों में वाहन मालिक कागज़ी प्रक्रिया और पोर्टल की गड़बड़ियों के कारण लगातार परेशान हो रहे हैं.

By Anshuman Parashar | May 25, 2025 8:53 AM
an image

Bihar: बिहार में नई गाड़ी खरीदने वालों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे राज्य में एक लाख 23 हजार से अधिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अब तक लंबित है. अकेले राजधानी पटना में ही 13 हजार से ज्यादा वाहन मालिकों को अपने दस्तावेज़ के सत्यापन और ऑनर कार्ड के लिए विभागीय चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

डिजिटल पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड नहीं, सत्यापन रुका

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि वाहन खरीदते समय मालिकों को कई जरूरी दस्तावेज़ दिए जाते हैं, लेकिन इन्हें राज्य के वाहन पोर्टल पर अपलोड करने में गंभीर लापरवाही हो रही है. टैक्स की जानकारी और मालिकाना हक़ के दस्तावेज़ समय से पोर्टल पर नहीं चढ़ाए जा रहे, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया अटक गई है.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से लेकर ऑनर कार्ड तक फंसे

परिवहन विभाग के अनुसार सत्यापन पूरा नहीं होने की वजह से न सिर्फ ऑनर कार्ड जारी नहीं हो पा रहे हैं, बल्कि कई मामलों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी लंबित है. स्थिति यह है कि कुछ लोगों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी तक समय पर नहीं मिल रही. इसका सीधा असर गाड़ी के बीमा, चालान और फाइनेंस संबंधित प्रक्रिया पर पड़ रहा है.

Also Read: बिहार के आधे से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान का खतरा, 12 जिलों में तेज बारिश की संभावना

DTO कार्यालयों की सुस्ती से लोग हलकान

DTO कार्यालयों में कामकाज की धीमी रफ्तार और पोर्टल आधारित प्रक्रिया में लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ रही है. वाहन मालिकों को बार-बार दस्तावेज़ लेकर दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही. गाड़ी खरीदने से लेकर सड़क पर चलाने तक पूरा सिस्टम रुकावटों से भरा पड़ा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version