पटना सिटी. वाहन चोरों के गिरोह ने चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर आरती और मेला घूमने आये चार लोगों की बाइक चोरी कर ली. पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. खाजेकलां थाना के बरकत खां अखाड़ा निवासी प्रभात कुमार राज ने पुलिस को बताया कि परिवार के साथ कंगन घाट पर आरती में शामिल होने के लिए आया था. झूला के पास बाइक लगा कर आरती में शामिल होने गया. बच्चों को झूला पर चढ़ा कर वापस लौटा. इसके बाद बाइक नहीं मिली. दीवान मोहल्ला निवासी अतुल कुमार आरती में शामिल होने आये थे. आरती से वापस लौटे तो बाइक गायब थी. अगमकुआं के गांधी नगर निवासी मधुकर कुमार ने बताया कि कंगन घाट पर आरती उनके लिए मुसीबत बन गया. लाल इमली निवासी मनीष कुमार की भी बाइक कंगन घाट से चोरी चली गयी है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. लोगों के कहना है, कि गंगोत्सव में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन चौक थाना की पुलिस की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये हैं. दूसरी ओर अपोलाे के समीप राजीव नगर निवासी कन्हैया कुमार की कार का शीशा तोड़ चोरों ने बैग उड़ा लिया. जिमसें रुपये और जरूरी कागजात थे.
संबंधित खबर
और खबरें