Video: पटना में दिखा बुलडोजर का एक्शन, गंगा किनारे बने अवैध मकान हुए जमींदोज

Video पटना डीएम के निर्देश पर पटना में गंगा नदी के किनारे बिना सर्वे की जमीन पर बने मकान पर शनिवार को पटना जिला प्रशासन का बुलडोजर चला.

By RajeshKumar Ojha | February 15, 2025 3:26 PM
an image

Video पटना में गंगा नदी के किनारे सरकारी जमीन पर बने अवैध भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है. बिहार सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने शनिवार की सुबह से ही अतिक्रम के खिलाफ अपना अभियान शुरु कर दिया है. अब तक दर्जनों अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है.

इस अभियान के दौरान किसी प्रकार का कोई बवाल नहीं हो इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है. इसके साथ ही कई मजिस्ट्रेट भी वहां पर तैनात किए गए हैं. पटना का जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी कार्य में बाधा डालने या विरोध करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गंगा नदी के किनारे वर्षों से अवैध रूप से मकान और बहुमंजिला इमारतें बनाई गई थीं, जिन्हें गिराने का आदेश सरकार को मिली शिकायतों के बाद दिया गया. आज पटना में यह अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.

जेपी गंगापथ पर सख्त पर नहीं होगी अनाधिकृत वेंडिंग

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि एलसीटी घाट से कलेक्ट्रेट तक जेपी गंगापथ पर अनाधिकृत वेंडिंग (हॉकर) को पूरी तरह से बंद किया जाए. दीघा से एलसीटी घाट तक पार्किंग, ग्रीन बेल्ट और पैदल पथ (चॉकिंग पाथवे) विकसित किया जाएगा. दीघा रोटरी से 100 मीटर के दायरे में ‘नो-वेंडिंग जोन’ होगा. जेपी गंगापथ के उत्तरी छोर से कुर्जी घाट तक 1.2 किलोमीटर लंबा वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा. इस क्षेत्र में आगंतुकों के लिए बेहतर नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें.. Bihar Land Survey: जमीन सर्वे की इस दिन तक कर लें स्वघोषणा, जानें क्या है अंतिम समय सीमा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version