Video News: होली खत्म होते ही इन नेताओं के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, बिहार में सियासी हलचल तेज
Video News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज होली के अगले दिन कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास पर पहुंचे. उन्हें शुभकामनाएं दीं. नीतीश कुमार के इस तरह नेता और नौकरशाह के घर पहुंचने पर अब इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
By Ashish Jha | March 16, 2025 12:48 PM
Video News: पटना. होली के अगले दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना की सड़कों पर दिखे. रविवार की सुबह उनका काफिला मुख्यमंत्री आवास से जैसे ही बाहर निकला सत्ता के गलियारे में हलचल शुरू हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज होली के अगले दिन कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास पर पहुंचे. उन्हें शुभकामनाएं दीं. नीतीश कुमार के इस तरह नेता और नौकरशाह के घर पहुंचने पर अब इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
मंत्री अशोक चौधरी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री का काफिला एक अणे मार्ग से सबसे पहले कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर पहुंचा. वहां उन्होंने उनके परिवार को होली की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद वे प्रधान सचिव दीपक कुमार के घर पहुंचे. नीतीश कुमार ने वहां भी उनके परिवार के साथ भी त्योहार की शुभकामनाएं साझा कीं. इसके बाद नीतीश कुमार पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पहुंचे. उन्होंने उनका हालचाल जाना और उन्हें होली की बधाई दी. इसके बाद वे वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव के घर गए और वहां कुछ समय बिताया.
जदयू नेताओं से मिले सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव मंत्री विजय चौधरी का आवास रहा. वहां उन्होंने चौधरी और उनके परिवार के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं. कई घंटों तक मुख्यमंत्री पटना में विभिन्न मंत्रियों और अधिकारियों के घरों पर जाते रहे और लोगों से मुलाकात करते रहे. मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि उन्होंने अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलकर सौहार्द का संदेश दिया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.