बिहार में पिछले 6 महीनों में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए 38 सरकारी अफसर, निगरानी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप
Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 2025 में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सिर्फ छह महीने में 34 ट्रैप केस दर्ज हुए और 38 अफसरों को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया। छुट्टी के दिन भी कार्रवाई ने चौंकाया है.
By Anshuman Parashar | June 20, 2025 12:49 PM
Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग अब केवल नारा नहीं, ज़मीनी हकीकत बन चुकी है. निगरानी विभाग ने साल 2025 के शुरुआती सिर्फ साढ़े पांच महीनों में वह कर दिखाया है जो पिछले दो सालों में भी नहीं हो सका. जनवरी से 18 जून 2025 तक कुल 34 ट्रैप केस दर्ज किए गए, जिनमें 38 सरकारी अफसरों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. इससे भी चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि इन मामलों में अब तक 14,80,600 रुपए की घूस राशि बरामद हो चुकी है.
2025 बना रिकॉर्ड वाला साल
निगरानी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 2024 में पूरे साल भर में महज 8 ट्रैप केस ही दर्ज किए गए थे, जबकि 2023 में यह संख्या 29 रही थी. 2025 में महज 6 महीनों में 34 ट्रैप केस, यानी पिछले साल के मुकाबले 325% ज्यादा कार्रवाई और यह सिलसिला यहीं नहीं रुका कुल केस की तुलना में 2023 से अब तक 17% ज्यादा ट्रैप केस हो चुके हैं.
पुलिस से लेकर बिजली विभाग तक कोई नहीं बचा
निगरानी ने जिन अफसरों को गिरफ्तार किया है, वे बिहार पुलिस, शिक्षा विभाग, राजस्व, निबंधन कार्यालय, बिजली विभाग और ग्रामीण विकास जैसे अहम महकमे से जुड़े हैं. यानी राज्य सरकार के रोजमर्रा के संचालन से जुड़े हर अहम विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं, और अब वे निगरानी के निशाने पर हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.