हीटवेव पर सतर्कता

पटना .पूरे राज्य में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. आने वाले दिनों में और ज्यादा तापमान बढ़ने की संभावना है. इससे निबटने के लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:21 AM
an image

सभी अस्पताल 24 घंटे अलर्ट मोड पर, डॉक्टर भी ऑन कॉल किये गये तैनात

सभी अस्पतालों में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी एंबुलेंस की सुविधा

संवाददाता,पटना

राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश में कहा है कि पूरे राज्य के मेडिकल कॉलेज से लेकर सभी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा 24 घंटे काम करेंगी. लू से पीड़ित व्यक्तियों के लिए अस्पतालों में दवाई से लेकर जांच में हीटरेट, रेस्पेरटरी रेट के साथ बल्ड प्रेशर की जांच नियमित की जाये. लू से पीड़ित मरीजों का कंप्लीट ब्लड काउंटिंग, इलेक्ट्रोसाइट और इसीजी के अलावा लीवर व किडनी की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. सभी अस्पताल में डेडिकेटेड वार्ड सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है. डेडिकेटेड वार्ड में 24 घंटे चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सक कर्मियों की रोस्टर प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. अधिक गर्मी और हीटवेव से बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती और धातृ महिलाओं को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी अस्पतालों में 24 घंटे ऑनकॉल अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये. जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ संबद्ध एंबुलेंस को 24 घंटे अलर्ट रखने की भी हिदायत दी गयी है. सभी अस्पतालों के सामान्य वार्ड में एसी और कूलर के साथ अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version