Vigilance Raid: बिहार में दो रिटायर्ड सीओ के 5 ठिकानों पर रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी का एक्शन
दोनों सेवानिवृत्त पदाधिकारी हाजीपुर सदर अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) रह चुके हैं. निगरानी थाने में दर्ज प्राथमिकी में कृष्ण कुमार सिंह पर 66.15 लाख, जबकि अंजय कुमार राय पर 46.43 लाख रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
By Ashish Jha | June 18, 2025 7:17 AM
Vigilance Raid: पटना. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सेवानिवृत्त हो चुके दो अंचलाधिकारियों कृष्ण कुमार सिंह और अंजय कुमार राय के पांच ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. कृष्ण कुमार सिंह के पटना में रुपसपुर बैंक कॉलोनी स्थित फ्लैट और भोजपुर के कोईलवर स्थित आवास, जबकि अंजय कुमार राय के पटना स्थित दो ठिकानों और बेगूसराय स्थित आवास की तलाशी ली गई.
13 लाख के आभूषण बरामद
अब तक हुई छापेमारी में अंजय कुमार राय के पटना में बुद्धा कॉलोनी स्थित एक फ्लैट से करीब 13 लाख रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं. इन दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ 13 जून को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज हुआ था. निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सेवानिवृत्त पदाधिकारी हाजीपुर सदर अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) रह चुके हैं.
जांच में राशि बढ़ने की आशंका
निगरानी थाने में दर्जप्राथमि की में कृष्ण कुमार सिंह पर 66.15 लाख, जबकि अंजय कुमार राय पर 46.43 लाख रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. हालांकि, जांच में यह राशि बढ़ने की संभावना है. कृष्ण कुमार सिंह के कोईलवर सकड्डी और रूपसपुर पटना स्थित नमिता इंक्लेव अपार्टमेंट और अंजय कुमार राय के बछवाड़ा बेगूसराय तथा पटना में हॉस्पिटो इंडिया के पास बंभोर पैलेस के फ्लैट में दबिश दी गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.