राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में पटना के विजय बने चैंपियन

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शेखपुरा के बरबीघा स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में आयोजित बिहार राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में नौ चक्रों की समाप्ति के बाद पटना के विजय कुमार अपराजेय रहते हुए आठ अंकों के साथ राज्य शतरंज के नये बादशाह बने.

By DHARMNATH PRASAD | June 6, 2025 1:12 AM
an image

खेल संवाददाता, पटना : अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शेखपुरा के बरबीघा स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में आयोजित बिहार राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में नौ चक्रों की समाप्ति के बाद पटना के विजय कुमार अपराजेय रहते हुए आठ अंकों के साथ राज्य शतरंज के नये बादशाह बने. गुरुवार को अंतिम चक्र में विजय ने मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा के साथ बाजी ड्रॉ खेलकर प्रतियोगिता जीत ली. दो नम्बर बोर्ड पर रूपेश रामचंद्र और आशुतोष ने भी परिणाम निकलता न देख 43 चालों में बाजी ड्रा करने पर सहमत हो गये. वहीं, बोर्ड नम्बर तीन और चार पर विपल व पीयूष ने अपनी-अपनी बाजियां जीत कर सात अंक बना लिये. इस तरह सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे पांच खिलाड़ियों के बीच टाई ब्रेक अंकों के आधार पर अंतिम स्थानों का निर्धारण किया गया. इसके तहत आशुतोष कुमार को बेहतर बुखोल्ज अंकों के आधार पर उपविजेता घोषित किया गया. वहीं, विपल सुभाषी तीसरे और मरियम फातिमा चौथे स्थान पर आकर बिहार की टीम में जगह बनाने में सफल रहे. विजेताओं को मुख्य अतिथि आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने पुरस्कार राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version