Bihar Politics: जातीय गणना को फर्जी बताने से नहीं बदलेगी छवि, राहुल गांधी के बयान पर नीतीश के मंत्री का पलटवार

Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी को अपने बयानों से खुद को हास्यास्पद बनाने की अद्भुत कला आती है. जातीय गणना को फर्जी बताकर उन्होंने अगंभीर नेता की अपनी छवि को बनाए रखा है.

By Anand Shekhar | January 19, 2025 3:38 PM
an image

Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में बिहार में हुई जातिगत जनगणना को फर्जी बताया था. जिस पर अब बिहार सरकार में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से खुद को हंसी का पात्र बनाने की अद्भुत कला में माहिर हैं. बिहार के जातीय गणना के संबंध में उनका ताजातरीन बयान उसी की पुष्टि करता है.

कांग्रेस ने भी किया था जातीय गणना का समर्थन : विजय चौधरी

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जातीय गणना के शुरू होने से लेकर इसके आंकड़े जारी होने तक कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करती रही थी. वहीं अब राहुल गांधी इस गणना को फर्जी बता रहे हैं. यदि राहुल गांधी को गणना में किसी गलती या विसंगति का पता था तो इसे बिहार सरकार के समक्ष क्यों नहीं उठाया गया.

गड़बड़ी की जांच कराने के लिए तैयार है सरकार: विजय चौधरी

विजय चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार सरकार ने तब से ही स्पष्ट रूप से कहा था कि जातीय जनगणना के आंकड़ों में किसी भी तरह की गड़बड़ी या गलती सामने आती है तो सरकार तत्काल जांच कराने के लिए तैयार है, लेकिन अब तक किसी के द्वारा ऐसी एक भी सूचना या आपत्ति नहीं दी गई है.

Also Read : Bihar Highway: किशनगंज से सिलीगुड़ी का सफर होगा आसान, 1117 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन हाइवे

विजय चौधरी ने राहुल गांधी की बताया अगंभीर नेता

राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए विजय चौधरी ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी बिना किसी सबूत के इस गणना को फेक (जाली) बताते हैं, तो इससे उन्होंने सिर्फ एक अगंभीर नेता की अपनी छवि को बनाए रखा है. वैसे भी जो लोग ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राष्ट्र) और ‘इंडियन गवर्नमेंट’ (भारतीय सरकार) के बीच का अंतर नहीं समझते, तो हम उनसे इससे कुछ अधिक उम्मीद भी नहीं रखते.’

Also Read : नीतीश की यात्राएं-12 : युवाओं को देख नीतीश कुमार ने तोड़ा था सुरक्षा घेरा, सीधा संवाद में दिलाया ये भरोसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version