पटना. एनडीए विधायक दल की बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और जदयू के मंत्री अशोक चौधरी आपस में उलझ गये. सूत्रों के अनुसार विजय सिन्हा ने कहा कि जदयू कोटे के एक मंत्री अपने विभाग की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन में भाजपा और भाजपा समर्थित विधायकों को नहीं आमंत्रित करते हैं. श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि गठबंधन धर्म का पालन करना सिर्फ भाजपा की जिम्मेदारी नहीं है. श्री सिन्हा राजद से एनडीए में आये प्रह्लाद यादव को टिकट नहीं देने का मामला भी उठाया. अभी दो दिन पहले जदयू के वरिष्ठ नेता ने बिना किसी का नाम लिये कहा था कि उस सीट पर जदयू का कोई उम्मीदवार होगा. दूसरी ओर, जदयू कोटे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की बातों को खारिज कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें