लालू यादव ने कहा- हमारे रहते कैसे सरकार बनाएगी भाजपा? BJP का पलटवार- ‘वो रहेंगे या नहीं, ये तय नहीं’

Bihar Politics: बिहार का सियासी तापमान लालू यादव के एक बयान से चढ़ गया है. लालू यादव के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है और आरजेडी सुप्रीमो को निशाने पर लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 13, 2025 12:36 PM
feature

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आगामी बिहार चुनाव में भाजपा के हार की गारंटी दे दी तो बिहार का सियासी तापमान भी चढ़ गया. लालू यादव ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि दिल्ली चुनाव का असर बिहार में नहीं दिखेगा और उनके रहते भाजपा की जीत बिहार में नहीं हो सकती. लालू के इस बयान का जवाब भाजपा ने भी दिया है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद को निशाने पर लेते हुए लालू यादव पर हमला बोला.

उपमुख्यमंत्री बोले- एनडीए का आना तय, लालू रहेंगे या नहीं ये तय नहीं

भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के दावे पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार का आना तय है. लालू यादव रहेंगे या नहीं रहेंगे ये जरूर तय नहीं है. विजय सिन्हा ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा-‘ श्रीमान लालू प्रसाद यादव जी, अब आपका रहना भी जरूरी नहीं है. क्योंकि बिहारी को आपने लज्जित किया और बिहारी शब्द को गाली बनाया. आपने जातिय उन्माद पैदा करके भाई से भाई को लड़ाया और बिहार को बर्बाद किया. इसलिए आपके जैसे लोगों को रहने की जरूरत ही नहीं है. आप रहें ना रहें एनडीए का आना तय है.’

ALSO READ: Video: दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं, लालू यादव ने कहा- BJP ऐसे ही सरकार बना लेगी क्या?

भाजपा प्रवक्ता ने भी किया पलटवार

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने भी लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू जी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जब उनका सपना टूटेगा तो असलीयत सामने आएगी. राजद को इतना जोर पटका जनता मारेगी कि राजद कभी खड़ा होने लायक नहीं रहेगा. प्रवक्ता ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि लालटेन युग में बिहार के लोग कभी नहीं लौटना चाहेंगे.

क्या है लालू यादव का बयान?

दरअसल, भाजपा ने लालू यादव के उस बयान का पलटवार किया है जिसमें मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि दिल्ली चुनाव वाला हाल बिहार में नहीं होगा. लालू यादव ने कहा कि उनके रहते भाजपा बिहार में नहीं जीत सकती है और सरकार नहीं बना सकती. वो भाजपा को नहीं जीतने देंगे. इस बयान से सियासी गर्मी बढ़ी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version