Vijay Sinha: बढ़ते अपराध के लिए विजय सिन्हा ने RJD को ठहराया जिम्मेदार, कहा लालू यादव…
Vijay Sinha: बिहार में इन दिनों बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष हमलावर हो गया है. दो दिनों में पटना में दो डबल मर्डर हुए हैं. एनडीए नेताओं का कहना है कि ये अपराधी आरजेडी के पोषित और संरक्षित लोग हैं.
By Rani | June 10, 2025 4:25 PM
Vijay Sinha: बिहार में इन दिनों बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष हमलावर हो गया है. अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. दो दिनों में पटना में दो डबल मर्डर हुए हैं. एनडीए नेताओं का कहना है कि ये अपराधी आरजेडी के पोषित और संरक्षित लोग हैं.
विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा?
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार (10 जून 2025) को कहा कि लालू यादव अनुभवी इंसान हैं. वे भय का वातावरण बनाते थे. वर्तमान में नीतीश कुमार के कार्यकाल में जब एक्शन होता है तो अपराधी आधे घंटे के अंदर आत्मसमर्पण करते हैं. ये उन्हीं के पोषित, संरक्षित और आरजेडी की संस्कृति से प्रभावित लोग हैं. लालू यादव ने बीमारी को महामारी में बदला है.
पटना में दो दिनों में दो डबल मर्डर
ज्ञात हो कि पिछले सोमवार को पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद फिर मंगलवार को भी पटना में दो युवकों की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. इस पर विपक्ष ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हालांकि सरकार के लोग इसे जंगलराज में जैसी स्थिति थी वैसी स्थिति नहीं मान रहे हैं और आज की स्थिति को पहले से बेहतर बता रहे हैं, जब लालू यादव के राज में एक आणे मार्ग से अपराधियों की डिलिंग होती थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.