खेल संवाददाता, पटना : कटिहार में चल रही 16वीं बिहार राज्य जूनियर और सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बुधवार को राज्य बॉक्सिंग के बालिका वर्ग के 37 से 40 किलोग्राम वर्ग में भोजपुर की खुशबू ने बक्सर की अंजलि को हराया. भागलपुर की अंशिका ने पटना की बबली को पराजित किया. वहीं, बालक वर्ग के 33 से 35 किलोग्राम वर्ग में पटना के विक्रम मंडल ने भोजपुर के रंजन पासवान को पराजित किया. 35 से 37 किलोग्राम वर्ग में पटना के युवराज कुमार ने दरभंगा के भारत कुमार को हराया. 37 से 40 किलोग्राम वर्ग में पटना के प्रियांशु कुमार ने रोहतास के गौतम कुमार को पराजित किया. 40 से 43 किलोग्राम वर्ग में पटना के शिवम ने औरंगाबाद के रंजन कुमार को हराया. 49 से 52 किलोग्राम वर्ग में पटना के आजाद बाबू ने पूर्वी चंपारण के अभिषेक कुमार को हराया. 52 से 55 किलोग्राम वर्ग में पटना के शिवम कुमार ने औरंगाबाद को निशांत कुमार पराजित किया. 55 से 58 किलोग्राम वर्ग में पटना के आदित्य राज पटना ने भोजपुर के कुमार अंकित को हराया. जूनियर बालक वर्ग के 44 से 46 किलोग्राम वर्ग में पटना के सिद्धार्थ सिंह ने कैमूर के हर्षवर्धन को पराजित किया.
संबंधित खबर
और खबरें