पालीगंज. एक ओर सरकार गांव, टोला को मुख्य मार्ग से जोड़ रही है, लेकिन इस सबों के बीच जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण प्रखंड के लखापुर गांव आज भी सड़क नहीं है. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने उसे क्षेत्र में हो रहे जिला परिषद के होने वाले उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया. एसडीओ के बाद भी लोग नहीं माने. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 में हो रहे उपचुनाव के बीच बुधवार को लखापुर गांव में बूथ संख्या 118 के मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए वोट का बहिष्कार किया. इस बीच जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण कनिक यादव, उमेश यादव, विनोद यादव, गुड्डू पासवान समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर सरकार विकास को प्राथमिकता देकर हर जगह सड़कों का जाल बिछा दिया है. वहीं दूसरी ओर उनके नुमांइदों की लापरवाही से हम लोगों के गांव का मुख्य सड़क नहीं बन पायी है. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात का महीना चल रहा है, अगर गांव में आकस्मिक स्थिति में किसी मरीज को गांव से अस्पताल जाना हो तो समस्या विकट हो जाती है. पालीगंज. प्रखंड में होने वाले दो पदों के लिए उपचुनाव चुनाव में मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी गयी. इस दौरान हर एक बूथ पर पुलिस के जवान मौजूद थे. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी थी. एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. मतदान समाप्ति होने तक 48.8 प्रतिशत मतदान हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें