दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के सरैया गांव में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, दूसरी तरफ पेयजल संकट गहराने लगा है. दुल्हिनबाजार प्रखण्ड क्षेत्र में भी कई गांवों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. पेयजल संकट से जूझ रहे दुल्हिनबाजार प्रखण्ड क्षेत्र के सरैया गांव के ग्रामीण रविवार को पानी का बर्तन लेकर सड़क पर उतर आये और जमकर हंगामा किया. जिससे पाली-रानीतालाब सड़क पर यातायात बाधित हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव में नल जल का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया. वहीं इस भीषण गर्मी में भी यहां पूरे गांव में दो ही हैंडपंप चालू है. जिसके सहारे यहां के हजारों लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. बाकी सभी भूमिगत जल स्तर गिर जाने के कारण पानी देना बंद कर दिया है. इसकी जानकारी होने के बावजूद भी स्थानीय जन प्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. उसी दौरान वहां से गुजर रही समाजसेवी शब्जा शर्मा ने ग्रामीणों को समझाया और सड़क से जाम हटवाकर यातायात की शुरुआत करायी. वहीं ग्रामीणों ने पेयजल उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि हम सभी के लिए शीघ्र पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी तो हम सभी बाध्य होकर सड़क पर पुनः उतर आयेंगे. इस सम्बंध में दुल्हिन बाजार बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गयी थी. जल्द ही इसकी जानकारी पीएचडी विभाग को देकर इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें