मसौढ़ी धनरूआ के दरधा नदी से मिट्टी उठाव को लेकर गुरुवार को एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गयी. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जयनगर से आमस तक निर्माणाधीन सड़क के लिए नदपुरा और मझनपुरा गांव के सामने दरधा नदी से निर्माण एजेंसी द्वारा मिट्टी ले जाने की प्रक्रिया को ग्रामीणों ने रोक दिया.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह कार्य बिना वैध अनुमति के कराया जा रहा था. इससे पूर्व भी नदी किनारे तेज कटाव हो चुका है. सूचना मिलने पर मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी और धनरूआ के अंचलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पहले से मौजूद बीस सूत्री कार्यक्रम समिति, धनरूआ के प्रखंड अध्यक्ष वेदप्रकाश कुमार से प्रशासनिक अधिकारियों की नोकझोंक भी हुई. एसडीओ ने जिलाधिकारी के मौखिक आदेश का हवाला देते हुए मिट्टी उठाव का कार्य शुरू करवाने की कोशिश की. विवाद के बीच, निर्माण एजेंसी की ओर से जल संसाधन विभाग का एक अनुशंसा पत्र प्रस्तुत किया गया. हालांकि, वह स्पष्ट आदेश नहीं था. जब ग्रामीणों ने उस पत्र की वैधता पर सवाल खड़े किए तो इस पर उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि बिना ठोस आदेश और पर्यावरणीय संतुलन की जांच के कोई भी खनन कार्य नहीं होने दिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने चेताया है कि यदि भविष्य में भी इसी तरह मिट्टी उठाने की कोशिश की गयी, तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा. इस संबंध में एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि नदी की सतह में कोई छेड़छाड़ नहीं करना है और तटबंध को समानांतर दुरूस्त करना है. जहां तक ग्रामीण अनुमति की बात कह रहे है तो डीएम का मौखिक आदेश मिला है. फिलहाल बरसात को लेकर नदी में पानी आने के बाद काम बाधित न हो इससे दरधा नदी में जमा मिट्टी काटकर ले जाने को कहा गया है और अनुमति कि प्रक्रिया भी चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें