फुलवारीशरीफ. अलावलपुर पंचायत अंतर्गत जमुनापुर जाने वाली सड़क के घटिया निर्माण को लेकर बुधवार की रात ग्रामीणों और ठेकेदार पक्ष के लोगों के बीच पहले कहासुनी और फिर मारपीट हो गयी. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता कर विवाद को शांत किया गया. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण करने वालों ने गांव वालों को आश्वासन दिया है कि मानक के रूप मेटल बिछाने के बाद ही कालीकरण किया जाएगा. इसके बाद लोग शांत हो गए. जानकारी के अनुसार, पटना से मजदूरी कर घर लौट रहे जमुनापुर निवासी कुछ युवकों को सड़क पर रोककर सिर्फ उनके गांव का नाम पूछकर पीटा गया. पीड़ित युवक आशीष कुमार ने बताया कि वह करीब 7:30 बजे रात ड्यूटी से लौट रहा था. जैसे ही वह निर्माणाधीन सड़क से होकर गुजर रहा था, उसे नदी के पास कुछ लोगों ने रोक लिया. केवल इतना पूछे जाने पर कि वह कहां का रहने वाला है, जवाब में जमुनापुर सुनते ही उसकी पिटाई कर दी गयी. देर रात गौरीचक थाना पर मौजूद ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव लौट रहे गांव के लड़कों को पीटा गया. मारपीट की घटना के बाद गौरीचक थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात तीन लोगों को हिरासत में लिया. गौरीचक थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है. शनिवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी या मानक की अनदेखी को ले कोई आधिकारिक शिकायत या जांच नहीं की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें