प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
होली में बच्चों द्वारा रंग लगाने को लेकर उपजे विवाद में संपतचक के भेलवाड़ा और फुलवारी के सकरैचा मुसहरी में दलित-महा दलित परिवारों पर दबंगों का कहर टूट पड़ा, जिसमें कई लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया जिसमें एक की हालत गंभीर है. वहीं कई घरों के करकट छप्पर उखाड़ कर फेंक दिया गया व कई बाइक को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी.
भिलवाड़ा मुसहरी पर अपराधी तत्वों द्वारा हमला किया गया, जिसमें कई राउंड फायरिंग की गयी. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें बेरहमी से पीटा गया. इस हमले में महुली मुसहरी से होली मनाने आये एक परिवार के सदस्य को भी गंभीर रूप से पीटा गया. अपराधियों ने घरों में घुसकर बिजली कनेक्शन तोड़ दिया, खाने-पीने के बर्तन और शौचालय की पाइपें तोड़ दीं और कई बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं भाकपा माले के सात सदस्यीय टीम पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी जानकारी ली. गोपालपुर थाना अध्यक्ष जावेद ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिलने पर नामजद को गिरफ्तार किया जाएगा. दूसरी तरफ परसा बाजार थाना क्षेत्र के सकरैचा नट परिवार पर इसी गांव के दबंग लोगों ने घर पर चढ़कर मारपीट की. बताया जाता है की होली के रंग लगाने और रंग खेलने के दौरान रंग पड़ जाने के बाद लोगों ने मारपीट किया जिसमें कई महिलाएं भी जख्मी है. गांव के नागेश्वर नट और रामेश्वर नट के परिवार के साथ मारपीट की गयी है. दोनों के घर का छप्पर भी उजार कर फेंक दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान