VIP की अहम बैठक में तय होगी 2025 की चुनावी रणनीति, जुब्बा सहनी दिवस भी मनाएगी पार्टी

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने 8-9 मार्च को वाल्मीकि नगर में राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जिसमें चुनावी रणनीति और अहम मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.

By Anshuman Parashar | February 12, 2025 8:28 PM
an image

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 8 और 9 मार्च को वाल्मीकि सभागार, वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान, वाल्मीकि नगर, बिहार में बुलाई है. बैठक में पार्टी के कार्यकारिणी सदस्यों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

बैठक का कार्यक्रम और एजेंडा

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि बैठक का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

  • 8 मार्च (शनिवार): दोपहर 12:05 बजे से शाम 5:00 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष/जिला प्रभारी की बैठक.
  • 9 मार्च (रविवार): सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक.

इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति, संगठन की मजबूती, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, पार्टी द्वारा लिए जाने वाले महत्वपूर्ण फैसलों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

जुब्बा सहनी शहादत दिवस और होली मिलन समारोह का आयोजन

बैठक के दौरान VIP पार्टी की ओर से अमर शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस समारोह और होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और संगठन में सामंजस्य बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: शॉर्ट सर्किट से मुजफ्फरपुर में 20 घर जल कर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

बैठक में अनिवार्य उपस्थिति की अपील

पार्टी नेतृत्व ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि सभी लोग पार्टी की आगामी रणनीति में योगदान दे सकें. बिहार की राजनीति में इस बैठक को VIP के बड़े चुनावी फैसलों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version