अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर VIP प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और पीड़ितों व उनके परिजनों के लिए संवेदनाएं प्रकट की हैं.

By Anshuman Parashar | June 13, 2025 9:39 AM
an image

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे अपने संदेश में इसे अत्यंत दुखद और पूरे देश के लिए आहत कर देने वाला बताया.

मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा

मुकेश सहनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा की ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की खबर बेहद दु:खद और विचलित करने वाली है. सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं’.

हादसे में प्रभावित सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. सरकार से आग्रह है कि राहत, बचाव और उपचार के सर्वोच्च इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं.

हादसे की जांच और पीड़ितों के लिए राहत की मांग

VIP प्रमुख ने इस दुर्घटना की गहराई से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है और इसके पीछे की सभी वजहों को सामने लाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों के लिए बेहतर बचाव, राहत और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

Also Read: IAS संजीव हंस के करीबी रिशु श्री पर ED का शिकंजा, चार राज्यों के 9 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी

संकट के समय एकजुटता की अपील

मुकेश सहनी ने कहा कि देश के नागरिकों को ऐसे समय में एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि इस दुर्घटना को हल्के में न लिया जाए, और इसके पीछे की लापरवाही, तकनीकी चूक या अन्य कारणों की उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version