बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी का बड़ा दांव, इस समाज के छात्रों को देंगे 11 हजार रुपये

VIP Mukesh Sahani: वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने 51 मेधावी छात्रों को 11 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने की घोषण की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने X हैंडल के माध्यम से दी है. आइये जानते हैं इसका प्रोसेस क्या है?

By Paritosh Shahi | April 22, 2025 4:23 PM
an image

VIP Mukesh Sahani: इस साल के अंत में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने वोट बैंक मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने एक बड़ा दाव खेला है. उन्होंने निषाद वोट बैंक को हासिल करने के लिए एक रणनीति बनाई है, जिसके तहत वे निषाद समाज के मेधावी छात्रों को 11 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देंगे. मुकेश सहनी ने अपने X हैंडल से यह जानकारी साझा की.

51 मेधावी छात्रों को दिया जायेगा स्कॉलरशिप

मुकेश सहनी द्वारा जारी वीडियो में बताया गया है कि वे निषाद समाज के 51 मेधावी छात्रों को 11 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देंगे. ये रुपये सहनी ने अपने निजी कोष से देने का ऐलान किया है. इस स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए छात्रों से आवेदन भी मांगे गये हैं. सहनी ने वीडियो के माध्यम से इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदन करने का तरीका भी बताया है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में चलती ट्रेन से लड़की को फेंका, मौत, पिता-बहन ने RPF पर लगाए गंभीर आरोप

रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृति योजना के तहत मिलेगा स्कॉलरशिप

मुकेश सहनी ने बताया कि 51 मेधावी छात्रों को “रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृति योजना के तहत” 11हजार की स्कॉलरशिप दी जायेगी. इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल निषाद छात्रों को ही मिलेगा, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके और वे शिक्षित होकर अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो सकें. इसके साथ ही सहनी ने कहा कि निषाद समाज के उज्जवल भविष्य के संकल्प के साथ इस स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार में कितने निषाद वोटर्स

मुकेश सहनी ने कई मौकों पर दावा किया है कि बिहार में आबादी का कुल दस प्रतिशत से ज्यादा वोटर्स निषाद हैं. वहीं, साल 2023 में बिहार में हुए जातीय जनगणना के आंकड़ों के अनुसार बिहार में निषाद जाति की आबादी करीब 34 लाख से ज्यादा है, जो बिहार की आबादी का कुल 2.6 फीसदी है. (हर्षित कुमार)

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version