51 मेधावी छात्रों को दिया जायेगा स्कॉलरशिप
मुकेश सहनी द्वारा जारी वीडियो में बताया गया है कि वे निषाद समाज के 51 मेधावी छात्रों को 11 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देंगे. ये रुपये सहनी ने अपने निजी कोष से देने का ऐलान किया है. इस स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए छात्रों से आवेदन भी मांगे गये हैं. सहनी ने वीडियो के माध्यम से इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदन करने का तरीका भी बताया है.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में चलती ट्रेन से लड़की को फेंका, मौत, पिता-बहन ने RPF पर लगाए गंभीर आरोप
रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृति योजना के तहत मिलेगा स्कॉलरशिप
मुकेश सहनी ने बताया कि 51 मेधावी छात्रों को “रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृति योजना के तहत” 11हजार की स्कॉलरशिप दी जायेगी. इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल निषाद छात्रों को ही मिलेगा, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके और वे शिक्षित होकर अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो सकें. इसके साथ ही सहनी ने कहा कि निषाद समाज के उज्जवल भविष्य के संकल्प के साथ इस स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बिहार में कितने निषाद वोटर्स
मुकेश सहनी ने कई मौकों पर दावा किया है कि बिहार में आबादी का कुल दस प्रतिशत से ज्यादा वोटर्स निषाद हैं. वहीं, साल 2023 में बिहार में हुए जातीय जनगणना के आंकड़ों के अनुसार बिहार में निषाद जाति की आबादी करीब 34 लाख से ज्यादा है, जो बिहार की आबादी का कुल 2.6 फीसदी है. (हर्षित कुमार)
इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश