पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का न कोई विकल्प है और न ही भविष्य में कोई होगा. श्री कुशवाहा ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कहीं. इस दौरान उन्होंने वीआइपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार चंद्रवंशी को समर्थकों सहित जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. मौके पर जदयू नेता ललन कुमार सर्राफ,पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी,संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, चंदन कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें