वीआईपी की 22 दिसंबर को होगी राष्ट्रीय सम्मलेन और कार्यकारिणी की बैठक, जानें क्यों है यह बैठक महत्वपूर्ण
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि विकासशील इंसान पार्टी का राष्ट्रीय सम्मलेन एवं कार्यकारिणी की बैठक 22 दिसंबर को पटना में आयोजित होगी.
By RajeshKumar Ojha | November 22, 2024 10:19 PM
वीआईपी की दिसंबर में राष्ट्रीय सम्मलेन और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बैठक में बिहार विधानसभा 2025 से संबंधित विषयों, आय-व्यय एवं अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इस बैठक में बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सहित कार्यकारिणी के सदस्य सहित विभिन्न राज्यों से आए कार्यकर्ता शामिल होंगे.
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि विकासशील इंसान पार्टी का राष्ट्रीय सम्मलेन एवं कार्यकारिणी की बैठक 22 दिसंबर को पटना में आयोजित होगी. यह बैठक आवास संख्या -C/C92, पी० सी० कॉलोनी, वार्ड न०-34, कंकडबाग, पटना में होगी. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा 2025 से संबंधित विषयों, आय-व्यय एवं अन्यान्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
देव ज्योति ने बताया कि इस बैठक को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसकी सूचना पदाधिकारियों को भी भेज दी गई है. बैठक में सभी को ससमय निर्धारित समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है. ताकि पार्टी के सभी कार्यो को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.