Viral Video: पटना में ऑटोमैटिक हथियार से फायरिंग, दबदबा दिखाने के लिए युवक ने दागी कई राउंड गोलियां
Viral Video: राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में एक बिल्डर कंपनी के भूमि पूजन के दौरान खुलेआम 11 राउंड हवाई फायरिंग की गई. वायरल वीडियो में युवक गोलियां दागते हुए अपना दबदबा दिखाते नजर आ रहे हैं.
By Abhinandan Pandey | March 22, 2025 2:13 PM
Viral Video: राजधानी पटना में भूमि पूजन के दौरान ऑटोमैटिक हथियारों से 11 राउंड हवाई फायरिंग की गई. इस वीडियो में युवक कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. इस बेखौफ फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक खुलेआम गोलियां चलाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
बिल्डर कंपनी के कार्यक्रम में खुलेआम फायरिंग
मामला पटना के नौबतपुर इलाके का बताया जा रहा है. जहां एक निजी बिल्डर कंपनी के भूमि पूजन के दौरान नारियल फोड़ने के साथ-साथ हवाई फायरिंग भी की गई. वायरल वीडियो में एक युवक खुद कह रहा है कि कम से कम 11 राउंड फायरिंग होगी. इस तरह खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. अब देखना यह होगा कि पटना पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.