Viral Wedding Card: शादी के कार्ड में गजब कारनामा, लड़की के नाम के साथ लिखा ‘TRE-4 Applicant’ और लड़का ‘अकाउंटेंट’  

Viral Wedding Card: बिहार में कई बार अजब-गजब कारनामा देखने के लिए मिल ही जाता है. ऐसे में अब एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. उस शादी के कार्ड को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

By Preeti Dayal | May 2, 2025 3:04 PM
an image

Viral Wedding Card: बिहार में एक बार फिर से अजब-गजब कारनामा देखने के लिए मिला है. इस बार एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग अपनी हंसी तक नहीं रोक पा रहे हैं. साथ ही लोग इसे अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शादी का कार्ड शिक्षक अभ्यर्थी का है. कार्ड में लड़की ने खुद को टीआरई-4 का अभ्यर्थी बताया है.

खूब वायरल हो रहा शादी का कार्ड

वायरल हो रहे शादी के कार्ड में साफ देखा जा सकता है कि, लड़की के बारे में उसे टीआरई-4 का अभ्यर्थी बताया गया. यानी कि वह अभी शिक्षक बनी नहीं हैं लेकिन आवेदन किया है. तो वहीं, दूसरी ओर लड़का को ‘अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड’ लिखा है. लोग शादी के कार्ड को देखकर खूब हंस रहे हैं. याद दिला दें कि, कुछ दिन पहले एक और शादी का कार्ड वायरल हुआ था. उस कार्ड में लिखा था, ‘बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड’. दुल्हन का नाम आयुष्मती कुमारी लिखा था.

कार्ड को शेयर कर खूब ले रहे मजे

वहीं, किसी ने जान बूझकर इस तरह का कार्ड बनाकर वायरल किया है या फिर सही है यह तो पता नहीं लेकिन कार्ड पर डेट का जिक्र सही जरूर किया गया है. वायरल कार्ड में लिखा गया है कि, 6 मई दिन मंगलवार को मटकोर और मेहंदी है. 7 मई दिन बुधवार को शादी है. बता दें कि, लोग जमकर कार्ड को लेकर मजे ले रहे हैं. बता दें कि, बिहार में इस तरह के कारनामे अक्सर सामने आते हैं. ऐसे में ये वाला शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है. 

Also Read: Cylinder Blast: मातम में बदली शादी की खुशियां, जबरदस्त धमाके में लाखों की संपत्ति खाक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version