विरासत सेतु : गिरिराज सिंह ने कहा-हिंदुस्तान के हर कोने की संस्कृति मुझे प्यारी
लॉकडाउन में कलाकारों के लिए मनोरंजन का बेहतर ऑनलाइन मंच प्रदान करेन के लिए भारत के संस्कृति मंत्रालय की ओर से विरासत सेतु यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है
By Rajat Kumar | April 21, 2020 11:56 AM
पटना : लॉकडाउन में कलाकारों के लिए मनोरंजन का बेहतर ऑनलाइन मंच प्रदान करेन के लिए भारत के संस्कृति मंत्रालय की ओर से विरासत सेतु यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है. इसकी पहल सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की है, इस पर केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर अपनी बात रखी.
केन्द्रीय मंत्री श्री @prahladspatel जी द्वारा शुरु 'विरासत सेतु' पहल का मैं स्वागत करता हूं।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) April 21, 2020
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संस्कृति मंत्रालय के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे देश के हिंदुस्तान के हर कोने की संस्कृति मुझे प्यारी लगती है. बता दें कि संस्कृति मंत्रालय के इस पहल का उद्देश्य कलाकारों के लिए मनोरंजन का बेहतर ऑनलाइन मंच प्रदान करना है. इसमें साहित्य, कला, नृत्य, रंगमंच और चित्रकला से जुड़े वृत्तचित्रों को दृश्य-श्रव्य रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इस सांस्कृतिक सेतु में एनसीजेडसीसी से जुड़े कलाकारों की प्रस्तुति से सम्बंधित वृत्तचित्र का प्रसारण 25 अप्रैल तक होगा. कार्यक्रम का निर्माण केंद्र की लाइब्रेरी में मौजूद चित्र व ऑडिओ-वीडिओ को डिजिटल रूप में सम्पादित करके किया जा रहा है.
बता दें कि लॉकडाउन में कलाकारों के लिए संस्कृति मंत्रालय की ओर से मनोरंजन का बेहतर ऑनलाइन मंच प्रदान किया गया है. इसके तहत मंत्रालय की ओर से विरासत सेतु यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है. इसमें साहित्य, कला, नृत्य, रंगमंच और चित्रकला से जुड़े वृत्तचित्रों को दृश्य-श्रव्य रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.