6 जुलाई को गांधी मैदान में होगा विराट सनातन महाकुंभ, अश्विनी कुमार चौबे ने की बैठक
6 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में विराट विश्व सनातन संस्कृति महाकुंभ का आयोजन होगा। अश्विनी कुमार चौबे के संरक्षण में हो रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य करेंगे। महाकुंभ का उद्देश्य सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
By Prashant Tiwari | June 23, 2025 8:51 PM
सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण और सामाजिक एकता के उद्देश्य से विराट विश्व सनातन संस्कृति महाकुंभ का आयोजन 6 जुलाई को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया जाएगा. यह आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्रीराम कर्मभूमि न्यास के संस्थापक अश्विनी कुमार चौबे के संरक्षण में हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज करेंगे.
इस्कॉन मंदिर के सभागार में हुई बैठक
इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के संत, महामंडलेश्वर, आध्यात्मिक विचारक और सनातन धर्माचार्य शिरकत करेंगे. आयोजन की तैयारियों को लेकर इस्कॉन मंदिर सभागार में हुई बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया. बैठक में अहमदाबाद विमान हादसे और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि दी गई.
अश्विनी कुमार चौबे और डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह आयोजन सनातन संघ भारत जन चेतना अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर में लाखों लोगों को जोड़ा गया है. इस महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं में पराक्रम, जीवन मूल्यों का संचार, सामाजिक समरसता, पुजारियों को सम्मान एवं वैश्विक कुरीतियों के विरुद्ध वैचारिक संग्राम है. बैठक में श्रीराम कर्मभूमि न्यास के अध्यक्ष कृष्णकांत ओझा, महामंत्री अभिजीत कश्यप समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.