50 दिनों में करीब 80 हजार दर्शकों ने आकाशगंगा का किया सैर
बता दें कि विज्ञान के प्रति लोगों का रुझान इस कदर है कि पिछले 50 दिनों में करीब 80 हजार दर्शकों ने फिल्म देखा. वहीं, एक लाख से अधिक लोग पहुंचे. लेकिन टिकट नहीं मिलने से दर्शकों को वापस जाना पड़ गया. हालांकि, भवन के पहले फ्लोर पर बने एस्ट्रोनॉमी गैलरी में भ्रमण कर रहे हैं. इसमें तारों की दुनिया, पृथ्वी का विकास, ब्रह्मांड के रहस्य, मंगल ग्रह का सैर, चंद्रयान मिशन, आदित्य एल-1, आकाशगंगा, सौरमंडल व अन्य को समझ रहे हैं.
दो नई फिल्म चलाने के प्रस्ताव पर सहमति
तारामंडल में दो नई फिल्मों को चलाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था. इस पर सहमति मिल गई है. फिल्म तारामंडल भी आ गया है. लेकिन इसे अगले एक या दो महीनों में चलाया जाना है. पहली फिल्म ‘वोयाजर’ होगी, जिसमें साल 1977 में छोड़े गये वोयाजर के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही ग्रहों के अंत को दिखाया जायेगा. जबकि, दूसरी फिल्म में ‘ट्री फॉर लाइफ’ है. इसमें दर्शकों को पर्यावरण के बारे में बताते हुए पेड़ द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करने और प्रकाश संश्लेषण द्वारा ऑक्सीजन उत्सर्जित करने की जानकारी मिलेगी. साथ ही जड़ों से पत्ती तर पानी पहुंचने आदि को समझ सकेंगे.
शो का टिकट सिर्फ ऑनलाइन है उपलब्ध
मालूम हो कि वर्तमान में तारामंडल में एक दिन में कुल आठ शो चलाये जा रहे हैं. जिसमें दो फिल्म ‘एस्ट्रॉय मिशन एक्सट्रीम’ व ‘वी आर स्टार्स’ हैं. इसके लिए 60 रुपये से 300 रुपये की टिकट है. लेकिन ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है. कई लोगों को जानकारी नहीं होने से वापस जाना पड़ता है. क्योंकि लगभग शो दो से तीन दिन पहले ही बुक हो जा रहे हैं. एडवांस बुकिंग dstbihar.softelsolutions.in से किया जा सकता है.